दिल्ली में स्थित हुमायूं के मकबरे के पास से 16वीं शताब्दी में बने सब्ज बुर्ज के गुंबद से मुगलकाल की छुपी हुई पेंटिंग्स मिली है। टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और अगा खां ट्रस्ट के अंदर काम कर रहे संरक्षकों को ये खजाना मिला है।