मसूरी में बड़ा हादसा: पानी वाला बैंड के पास पलटी बस, मचा हड़कंप uttrakhand by hindnewstv - April 18, 20250 मसूरी:– पानी वाला बैंड के पास सुबह एक बस रोड पर पलट गई। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर देखा तो एक बस रोड पर पलटी हुई थी।