
कानपुर। कोहना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को हुई गंगा में डूबने से युवक की मौत के मामले में अभी 30 घण्टे भी नही हुए थे कि रविवार को इसी भैरव घाट पर फिर से तीन लड़के डूब गए। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी जहां पुलिस ने गोतख़ोरो की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों डूबे हुए युवकों को निकाल लिया।
भैरव घाट गंगा नहाने वालों के लिए मौत का घाट बन गया है अभी 30 घंटे भी नही बीत पाए थे कि रविवार को फिर इस घाट पर तीन लड़के गंगा में डूबकर मौत का शिकार हो गए है। बताया जा रहा है रविवार दोपहर घण्टाघर कलक्टरगंज सीपीसीसी माल गोदाम के रहने वाले सात लड़के गंगा नहाने आये थे जिसमे से तीन लड़के गंगा नदी में खेलते हुए उसकी धारा में बहकर डूब गए। इससे पहले शानिवार शाम को भी हर्षित नाम का एक लड़का गंगा में डूब चुका था जिसकी बॉडी रात में निकाल ली गई थी। रविवार को डूबने वाले तीनो लड़के छोटू , छुन्नू और संतोष आपस में गहरे दोस्त थे, जिनकी उम्र तकरीबन 15 से 16 साल बताई जा रही हैं। इनको बाकी साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में नहीं जा सके। पानी में लड़को के डूबने की सूचना पर घाट में मौजूद लोग दौड़ पड़े और वहां पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी और गोताख़ोर की मदद लेकर कड़ी मशक्कत के बाद तीनो डूबे लड़को के शव को गोताखोरो ने ढूंढकर निकाल लिया।
डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि तीन लड़को के डूबने की सूचना मिली थी, 7 लड़के सीपीसी गोदाम के थे जो यहां नहाने आये थे पानी मे खेल रहे थे अचानक भंवर में फंसने से मौजूद तीन लड़के डूब गए, जिसके बाद गोताखोर की मदद से उनको निकाल लिया है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र