
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पीएम मोदी की भाषा पर आपत्ति जताई गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में मोदी द्वारा कांग्रेस को ‘लेने के देने पड़ जाएंगे’ वाले बयान पर घोर आपत्ति जताई है। यहां तक कि कांग्रेस द्वारा लिखी गई चिट्ठी में साफ लिखा गया है कि पीएम कांग्रेस को धमकाने का काम कर रहे हैं।
6 मई को पीएम ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे तो ये मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे।’ वहीं राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा कि देश के पीएम को इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही इस चिट्ठी में मनमोहन सिंह समेत कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं।
उधर, 12 मई को कर्नाटक में चुनाव हो चुके हैं और नतीजे आने में 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा क्योंकि एग्जिट पोल की मानें तो यहां त्रिशुंक विधानसभा की संभावना जताई जा रही है।