You are here
Home > slider > कांग्रेस तो स्लीपिंग मोड में हैं- प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस तो स्लीपिंग मोड में हैं- प्रधानमंत्री मोदी

Share This:

कर्नाटक चुनाव में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे बयानबाजी तलख होती जा रही हैं। कल ही राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर हमला वोलतो हुए कहा था ‘जैसे सेल फोन में तीन मोड होते हैं, पहला वर्क मोड है, अन्य दो स्पीकर मोड और हवाई जहाज मोड हैं। मोदी केवल स्पीकर और हवाई जहाज मोड का उपयोग करते हैं, न कि वर्क मोड’

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के कोप्‍पल में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते कांग्रेस को स्लीपिंग मोड में बताया उन्‍होंने कहा, ‘राज्‍य की समस्‍याओं के हल के लिए राज्‍य सरकार कुछ नहीं कर रही है। किसानों को पानी की कमी क्‍यों झेलनी पड़ती है। पांच सालों में इस सरकार ने कर्नाटक के किसानों को तबाह कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी यही नही रूके कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए मोदी बोले ‘ ‘कर्नाटक में तो स्थिति ये है कि कांग्रेस के नेताओं को तो अपने ‘नामदार’ नेताओं पर भी भरोसा नहीं है। क्या आप कर्नाटक सरकार में से एक भी मंत्री का नाम बता सकते हैं, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हों?

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस आज बेटियों पर भाषण दे रही है, लेकिन इन्होंने तीन तलाक कानून को संसद में पारित नहीं होने दिया। हमारी सरकार ने कर्नाटक में करीब 10 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं। हम बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई के मंत्र को लेकर काम कर रहे हैं।’

 

 

 

 

Leave a Reply

Top