मुज़फ्फरनगर एक किन्नर को अपने घर मे हुई फर्जी लूट की सुचना देना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने कुछ ही घण्टों में मामले का पर्दाफाश करते हुए वादी सहित 2 लोगो को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से लूट की घटना में चोरी हुए लाखो के जेवरात सहित 6 लाख 28 हजार की नगदी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किन्नर ने आपसी विवाद को जगजाहिर ना करने के लिए फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसका पटाक्षेप करके आरोपियों को फर्जी लूट का षड्यंत्र रचने के मामले में जेल भेज दिया गया है ।
दरअसल मामला रविवार शाम का है जहाँ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापूरी निवासी पप्पी किन्नर द्वारा अपने नोकर जहीर का गुप्तांग काटने का प्रयास किया गया। जिसके चलते दोनों में जमकर हाथापाई हुई जिसमें दोनों को चोटे आई। अपने इस कृत्य को छुपाने के लिए दोनों ने लूट की झूठी घटना का षड्यंत्र रच दिया, और 100 नम्बर पर फर्जी लाखो की लूट की सूचना दे दी । जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लिया और चंद घण्टो में ही फर्जी लूट का खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट की फर्जी घटना का षड्यंत्र रचने वाले वादी पप्पी किन्नर व उसके नोकर जहीर को लूट का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पप्पी किन्नर व उसके नॉकर से भारी मात्रा में लाखों के सोने के जेवरात के साथ-साथ 6 लाख 28 हजार की नगदी बरामद करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर ओमबीर सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को छिपाने के लिए पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी थी, जिसमे पुलिस ने दोनों आरोपियों को फर्जी षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है