गुरुग्राम: मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दो नेताओं की ओर से मीडिया को भेजे गई प्रेस रिलीज में मीडिया को गुमराह किया गया। पार्टी के एक प्रदेश स्तरीय और दूसरे जिला स्तरीय नेता की ओर से एक ही प्रेस रिलीज पर दोनों के नाम लगाकर अपनी-अपनी ई-मेल से भेजी। इससे यह साफ है कि पार्टी के नेताओं में किसी तरह का कोई तालमेल नहीं है। श्रम दिवस के मौके पर आप के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर यादव और जिलाध्यक्ष सूर्यदेव यादव की ओर से मीडिया को एक प्रेस रिलीज जारी की गई। इस प्रेस रिलीज को पहले तो जिलाध्यक्ष सूर्यदेव यादव की ओर से भेजा गया। इसके कुछ देर बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की ओर से भी वही प्रेस रिलीज मीडिया को जारी की गई। फर्क सिर्फ इतना था कि सुधीर यादव ने सूर्यदेव यादव की जगह अपना नाम लिखकर भेजा था।
इस बारे में जब सुधीर यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह खबर उनकी ओर से ही भेजी गई है, यानि उन्होंने साफ तौर पर यह बता दिया कि उनकी खबर को जिलाध्यक्ष सूर्यदेव ने कॉपी करके भेजा है। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि वे खबरें पूरे प्रदेश में जिला कार्यालयों को भेजते हैं। इसलिए जिलाध्यक्ष ने भी इसको भेज दिया। इसके बाद जिलाध्यक्ष सूर्यदेव को कॉल की गई तो उन्होंने फोन काटने शुरू कर दिए और कॉल रिसीव नहीं की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर यादव ने कहा कि इस बारे में वे जिलाध्यक्ष से बात करके मामले को देखेंगे। भविष्य में इस तरह से न हो, इसके लिए भी निर्देश देंगे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक