You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार देगी सरकारी नौकरियां और प्रोत्साहन राशि

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार देगी सरकारी नौकरियां और प्रोत्साहन राशि

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार देगी सरकारी नौकरियां और प्रोत्साहन राशि

Share This:

ऑस्टेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा, इस बार भी भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरे पायेदान पर कायम रहा, भारत के खिलाड़ियों ने भारत की झोली में 66 मेडल डाले, जिसमें से 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 बॉन्ज्र मेडल शामिल है ।

देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया, इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है । प्रदेश के खेल मंत्री ने बताया कि गोल्ड कास्ट खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 50 लाख, रजत पदक जीतने वाले को 30 और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।

गौरतलब है कि राज्य से पदक जीतने वालों में लखनऊ की जीतू राय (10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड), वाराणसी की पूनम की पूनम यादव (भारोत्तोलन में गोल्ड ), मेरठ की सीमा पूनीया (चक्का फेंक में सिल्वर ), मेरठ के रवि कुमार ( निशानेबाजी में कांस्य ), के अलावा पैरा पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले मेरठ के सचिन चौधरी शामिल है ।

 

Leave a Reply

Top