You are here
Home > राज्य > कर्नाटक विधानसभा चुनाव- एनसीपी ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव- एनसीपी ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

Share This:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं राज्य में सियासी समीकरण बदलता ही जा रहा है नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने ऐलान किया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वो अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिससे बीजेपी की मुश्किले बढ़ गई है एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने बताया है कि कर्नाटक में बीजेपी को हराने के लिए हमने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है यही नहीं उन्होने कहा कि हम सत्ता पर काबिज कांग्रेस का बिना किसी शर्त के समर्थन करेंगे । ऐसे में चुनाव से पहले एनसीपी के चुनाव मैदान में न उतरने और कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने के ऐलान से सिद्धारमैया को थोड़ी बहुत तो राहत जरुर मिलेगी । वहीं बीजेपी के लिए इस चुनाव में थोड़ी मुश्किले बढ़ गई है। कर्नाटक में पांच साल बाद सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है और 150 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चुनवी मैदान में उतर रही बीजेपी ने येदियुरप्पा को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है । वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को कर्नाटक चुनाव प्रचार में लगाया है।  आपको बता दें कि कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं और 15 मई को  चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Top