
लुधियाना:- बद्दोवाल इलाके में रविवार को हुए कबड्डी कप के बाद चल रहे बब्बू मान के लाइव शो के दौरान शराब के नशे में हुल्लड़बाजों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। डीएसपी खुद स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने शो को बंद करवा दिया। जानकारी के मुताबिक, बद्दोवाल में एक कबड्डी कप का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बब्बू मान का शो शुरू हुआ। रात करीब 10 बजे कुछ हुल्लड़बाजों ने शराब के नशे में पानी की खाली बोतलें और कुर्सियां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस मुलाजिमों पर फेंकनी शुरू कर दी।
जब मुलाजिमों ने इसका विरोध किया तो हुल्लड़बाज बहस करने लगे। ये सब देखकर डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा स्टेज पर चढ़ गए। उन्होंने बब्बू मान से माइक लिया और शो बंद करने को कहा। इतना बोलने के बाद कुछ हुल्लड़बाज पुलिस मुलाजिम से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। रात को स्वजनों के आने के बाद उन्हें छोड़ दिया।
पंजाबी सिंगर बब्बू मान एक मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। 2000 के दशक के शुरुआत में उन्होंने कई हिट गाने दिए। जिनमें- रब न करे, मित्रा दी छतरी, किनारा, महफिल मित्रा दीं जैसे दर्जनों हिट सॉन्ग शामिल थे। पंजाबी सिंगर सिद्धूमूसे वाला की हत्या के बाद बब्बू मान को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।