You are here
Home > मध्य प्रदेश > मध्यप्रदेश: दमोह में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गई जान

मध्यप्रदेश: दमोह में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गई जान

Share This:

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बनवार मार्ग पर सिमरी गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत बनवार मार्ग पर सिमरी के समीप ये हादसा हुआ। महादेव घाट के पुल पर एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी रखते ही पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

 

घायलों में रज्जो सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पौड़ी, वैभव सिंह पिता देवेंद्र उम्र 12 वर्ष, आयुष बहरोघाट जबलपुर, अंकित पिता रज्जो सिंह, रविंद्र पिता डोमेन उम्र 22 वर्ष निवासी बिजोरी शामिल हैं। सभी घायलों को ग्रीन कारीडोर बनाकर जबलपुर रेफर किया गया है। सभी लोग जबलपुर जिले के अलग-अलग गांव निवासी बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Top