You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बड़ी खबर: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे इस हफ्ते संभव

बड़ी खबर: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे इस हफ्ते संभव

Share This:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते संभावित है। यूपी बोर्ड 25 या 26 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन दो अप्रैल को ही पूरा कराया जा चुका है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी अब अंतिम दौर में है। इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 51,34,725 (94.44) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।

बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 236 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 31 मार्च को ही समाप्त कर लिया गया था। बाकी के 25 केंद्रों पर मंगलवार को 49,194 उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 24 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Top