You are here
Home > पंजाब > पंजाब विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने किया वॉकआउट, संत सीचेवाल मॉडल पर विवाद

पंजाब विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने किया वॉकआउट, संत सीचेवाल मॉडल पर विवाद

Share This:

पंजाब विधानसभा सत्र में बुधवार को बजट पेश किए जाने के बाद वीरवार को सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से बुधवार आप के राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल मॉडल को लेकर दिए गए बयान पर वीरवार को को सदन में फिर माहौल गरमा गया। आप विधायकों ने मांग की कि बाजवा सीचेवाल को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगें। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या यह बयान पूरी कांग्रेस का है या सिर्फ प्रताप सिंह बाजवा का व्यक्तिगत विचार है।

सांसद सीचेवाल को लेकर कांग्रेस व आप सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आप विधायकों ने बाजवा से माफी की मांग की। आप विधायकों ने इसके बारे वॉकआउट कर दिया। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सदन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसी तरह कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह ने भारत रत्न देने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप शहीद भगत सिंह का सम्मान नहीं करती है। इसके बाद सदन में माहौल गर्माता देख कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। ऐसे में अभी सदन की कार्रवाई रुक गई है। दोबारा शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब विधानसभा में कार्रवाई देखने पहुंचे। आप के राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से ठेकेदार कहकर अपमान करने के मामले में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निंदा प्रस्ताव पेश किया, सत्ता पक्ष ने निंदा प्रस्ताव पास किया है।

Leave a Reply

Top