You are here
Home > बिहार > बिहार: सारण जिले के गड़खा में प्रखंड पति का होली मिलन समारोह, विवादों में घिरे

बिहार: सारण जिले के गड़खा में प्रखंड पति का होली मिलन समारोह, विवादों में घिरे

Share This:

बिहार:- सारण जिले के गड़खा प्रखंड के प्रखंड पति द्वारा पंचायत समिति सदस्यों सहित अपनों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन कर बुरी तरह से फंस चुके है। क्योंकि बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में प्रखंड प्रमुख के पति हरेन्द्र महतो एवं अन्य सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह के दौरान बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डीजे का प्रयोग कर नर्तकियों से अश्लील नृत्य करवाया जा रहा था। इस मामले में गड़खा थाना कांड संख्या- 183/2025 दर्ज किया गया है। इस कृत में संलिप्त अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार के दिन गड़खा थाना परिसर में थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने आम सहमति जताई थी। लेकिन बैठक होने के बाद प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख के पति हरेंद्र महतों द्वारा सार्वजनिक रूप से होली मिलन समारोह आयोजित कर नियम कानून से इतर जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशों का खुल्लमखुल्ला अवहेलना करते हुए स्थानीय बीडीओ और अंचल कार्यालय के बाहर नर्तकियों द्वारा अश्लील नृत्य कराया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि होली मिलन समारोह के नाम पर अब अश्लीलता पड़ोसी जाने लगी है। आश्चर्य की बात है कि अब पार्टी, क्लब या विवाह भवन से निकल कर यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में भी देखने को मिलने लगा है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय से सामने देखने को मिला है, जहां होली मिलन समारोह के दौरान गीत- संगीत के माध्यम से जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस कारण कार्यालय की किरकिरी भी हो रही है। क्योंकि  एक तरफ जिला प्रशासन जहां अश्लीलता और द्विअर्थी गीतों पर पाबंदी लगा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ इसका घोर उल्लंघन सरकारी कार्यालय से ही देखने को मिल रहा है। जिसका उदाहरण गड़खा प्रखंड कार्यालय से वायरल वीडियो उसका  प्रमाण है।

Leave a Reply

Top