You are here
Home > बिहार > “बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, कहा- पूरी तरह से फेल”

“बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, कहा- पूरी तरह से फेल”

Share This:

बिहार:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जी कहते हैं की रात में लड़का लड़की लोग घूमता है, तनिष्क जैसे बड़े शोरूम एक बार नहीं तीन-तीन बार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। भोजपुर में लूट की घटना हुई, वैशाली में स्कूल में बम फोड़े जा रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जब बिहार में एक दिन में 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हैं। जिस तरह से बिहार में वारदात हो रही हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक युवती के पैर में 9-9 कील ठोक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, अमानवीय ढंग से उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया और सरकार के लोग चुप बैठे हैं। मौनी बाबा बनकर बैठे हैं। एनसीआरबी का आंकड़ा निकलकर देख लें तो बिहार में लगातार अपराध की संख्या में वृद्धि हो रही है। कैसे जिले हैं जहां जेल में लोगों की पीट-पीटकर हत्याएं हो रही हैं। इस सरकार में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह घटना यह दिखलाती है कि अपराधियों का संरक्षक नीतीश कुमार बन चुके हैं। इन्होंने कई लोगों अपराधियों को जैसे छुड़ाने का काम किया. यहां तक कि अपराधियों को छुड़वाने के लिए इन्होंने नियम कानून भी बदल दिया।

Leave a Reply

Top