
जयपुर:- आईफा अवॉर्ड्स रविवार 09 मार्च को पिंक सिटी जयपुर में संपन्न हुए। ग्रीन कार्पेट पर फिल्मी सितारों ने जलवा बिखेरा। तमाम सितारों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया। इसके बाद अवॉर्ड बांटे गए। इस बार आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म ‘लापता लेडीज’ छाई रही। इसके अलावा और किस-किस की झोली में अवॉर्ड्स गिरे? जानते हैं..
अभिनेता रवि किशन को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) के लिए अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में रवि किशन ने पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर की भूमिका निभाई। इस बार आईफा में ‘आर्टिकल 370’ के ‘दुआ’ सॉन्ग के लिए जुबिन नौटियाल को प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा श्रेया घोषाल को ‘मेरे ढोलना’ के लिए अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘किल’ के लिए लक्ष्य ललवानी को बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला है। वहीं प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा कुणाल खेमू को फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में राकेश रोशन की सिनेमा को दी गई विरासत का सम्मान किया गया। उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राकेश रोशन को रेखा ने अवॉर्ड दिया। राघव जुयाल को ‘किल’ के लिए नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला। जानकी बोदीवाला को ‘शैतान’ में सपोर्टिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।
‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और इसी फिल्म के लिए संपत राय को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं प्रशांत पांडे को इसी फिल्म के लिए ‘सजनी’ गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड मिला। जबीन मर्चेंट को लापता लेडीज के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। लापता लेडीज के लिए ही बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए स्नेहा देसाई को अवॉर्ड मिला। किरण राव ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतना सौभाग्य की बात है। यह एक शानदार रात थी। इस तरह की फिल्म बनाना भी सौभाग्य है। लोगों के प्यार की तुलना में कुछ भी नहीं है जो कहते हैं कि हमने आपकी फिल्म सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखी है। यही वह चीज है जिसके लिए एक फिल्म निर्माता जीता है। इसलिए हमारी फिल्में देखने के लिए धन्यवाद।”