You are here
Home > lifestyle > ऑक्सीरीच सोसाइटी में शेयर योर हृयुमैनिटी की एडमिन सुप्रिया श्रीवास्तव के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

ऑक्सीरीच सोसाइटी में शेयर योर हृयुमैनिटी की एडमिन सुप्रिया श्रीवास्तव के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

Share This:

ऑक्सीरीच सोसाइटी में शेयर योर हृयुमैनिटी की एडमिन सुप्रिया श्रीवास्तव जी के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान महादान की महत्व को समझते हुए, रक्तदान कर अपना भरपूर सहयोग दिया ।

 

ऑक्सीरीच अपार्टमेंट एसोसिएशन के सदस्यों आनंद तिवारी जी, मृत्युंजय जी, रविंद्र राठौर जी और राजु जी ने रक्तदान के सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

 

सुप्रिया श्रीवास्तव जी ने ओम चैरिटेबल ब्लड बैंक को और सभी रक्तदान महादातओं को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया, और सभी से रक्तदान करने के लिए आग्रह किया ।

Leave a Reply

Top