
होली से पहले जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकने वाली खाद्य वस्तुओं की बड़ी खेप को खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा है। इनमें घटिया गुणवत्ता का 11555 लीटर वनस्पति घी, मिलावटी हल्दी, पाउडर, मिर्च, सोनपपड़ी, खोया, सरसों का तेल और बेसन के लड्डू शामिल हैं। पकड़े गए वनस्पति की कीमत 33.50 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला है कि यह माल होली से पहले दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों व कस्बों में खपाया जाना था। पूरे माल को विभाग ने सीज कर दिया है। छह नमूने लेकर उनको जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा गया है।
अलीगढ़ जिला प्रशासन को सूचना मिली कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर घटिया खाद्य सामग्री का निर्माण हो रहा है। इस पर विभाग की टीम सारसौल स्थित श्री श्याम एंटरप्राइजेज पहुंची। यहां पर प्रतिष्ठान में टीम को घुसने नहीं दिया गया। बाद में अपर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद टीम ने यहां से कुल 115555 लीटर वनस्पति घी जब्त कर लिया। यह खाद्य विभाग के मानकों के अनुरूप नहीं था। टीम ने यहां से तीन टैंक सोयाबीन भी जब्त किया है। जब्त किए वनस्पति की कीमत 33.50 लाख है।
होली से पहले शहर के सारसौल से श्री श्याम एंटरप्राइजेज के यहां से 11555 लीटर वनस्पति जब्त किया गया है। यह घटिया गुणवत्ता का है और मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी नमूने भरे गए हैं। इनको जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान होली तक जारी रहेगा। – दीनानाथ यादव, मंडलीय उपायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग
इस्तेमाल किए गए टीन में हो रही थी पैकिंग
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी त्रिभुवन नारायण और प्रियेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की, जिसमें पाया कि चंदन फ्रेश नाम का रैपर टीन पर लगा हुआ था जबकि उस रैपर के नीचे पुराना रैपर फॉर्च्यून नाम से लगा हुआ था। स्पष्ट था कि इस्तेमाल किए गए टीन में माल को पैक किया जा रहा था।