You are here
Home > बिहार > प्रधानमंत्री आज पूर्णिया पहुंचेंगे, बिहार दौरे में 20,000 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे

प्रधानमंत्री आज पूर्णिया पहुंचेंगे, बिहार दौरे में 20,000 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पूर्णिया पहुंचने वाले हैं। वह विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे और फिर भागलपुर पहुंचकर हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Top