You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > दर्दनाक हादसा: महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे तीन श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनों की मौत

दर्दनाक हादसा: महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे तीन श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनों की मौत

Share This:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। महाकुंभ में स्नान करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं की हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महाकुंभ में स्नान करने जा रही तीनों महिला की मौत से अन्य श्रद्धालुओं का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, उतरांव थाना इलाके में नागनाथपुर नेशनल हाईवे  के पास भोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन श्रद्धालुओं को कुचल दिया। तीनों महिला की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना से अन्य श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्णिमा पर्व पर बस में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे।

तड़के 5:30 बजे के करीब नागनाथपुर नेशनल हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई। बस हाईवे के किनारे खड़ी कर दी। इस बीच सभी श्रद्धालु दैनिक क्रिया के लिए गए। वहीं, तीन महिला श्रद्धालु नेशनल हाईवे क्रॉस कर बने डिवाइडर के पास गई थीं।

तेज रफ्तार हडिया की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें तीनों महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने तीनों श्रद्धालु महिला की शिनाख्त मृतक जगोरी महतो (45) पत्नी कृष्णु किशोर महतो, कुंती महतो (70) पत्नी चीनी वास महतो, अल्पना महतो (47) पत्नी बाबू लाल महतो निवासी गोपालाडीह जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।
पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी की मदद से देखा तो उक्त समय पर दो गाड़ियां तेज रफ्तार निकली थी। जिसमें बड़ी कंटेनर पर संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Top