सारण में बाइक सवार चौकीदार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वह इंटर परीक्षा की ड्यूटी करने बाइक से सेंटर पर जा रहे थे, इसी दौरान छपरा-सीवान राष्ट्रीय उच्च पथ पर कोपा थाना क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मरहा पंचायत के आलियासपुर गांव निवासी चंद्रमा मांझी के पुत्र प्रह्लाद मांझी के रूप में हुई है। वह मांझी थाने में कार्यरत थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
ड्यूटी पर जा रहे थे, हाईवे पर ट्रक की चपेट में आए
स्थानीय बाजार वासियों के द्वारा बताया गया कि अनियंत्रित अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से चौकीदार की दर्दनाक मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय कोपा थाने की पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है जिस कारण परिवार सहित गांव में हाहाकार मच गया है। पुलिस का कहना है कि प्रह्लाद मांझी की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी थी। वह सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।