You are here
Home > uttrakhand > युवक ने जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में लगाई छलांग, क्विक रिस्पांस टीम ने बचाई जान

युवक ने जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में लगाई छलांग, क्विक रिस्पांस टीम ने बचाई जान

Share This:

उत्तरकाशी में गुरुवार को एक युवक जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में कूद गया। लोगों ने उसे देखा तो तुरंत इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी।

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर दो बजे की है। सौरभ शाह पुत्र(21) भूपति शाह वर्ष, ग्राम कुरोली, बाड़ाहाट, उत्तरकाशी जोशियाड़ा झूला पुल के पास पहुंचा था। तभी उसने अचानक भागीरथी नदी में छलांग लगा दी।

आपदा प्रबंधन विभाग की क्वविक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी टीम) ने व स्थानीय लोगों ने उसको सुरक्षित निकाला। परिवार वालों का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन खराब है। वहीं, वह बेरोजगारी से भी परेशान था।

Leave a Reply

Top