You are here
Home > बिहार > तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतों की सूची गवर्नर से मिलकर पेश की

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतों की सूची गवर्नर से मिलकर पेश की

Share This:

नीतीश सरकार लगातार हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें बिहार सरकार के खिलाफ शिकायतों की सूची थी। बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया तथा प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई व रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएँ हो रही हैं तथा शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है। प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है। पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। विशेषरूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है। खुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है। राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज़ ठहरा रहे है। प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है। मुख्यमंत्री इन सबसे बेखबर है।

Leave a Reply

Top