You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > एंड्रोमेडा प्लैनेट वन सोसायटी के महिला बच्चे बुजुर्ग सोसाइटी में सुविधा न मिलने के कारण 2 दिन से लगातार धरने प्रदर्शन पर बैठे

एंड्रोमेडा प्लैनेट वन सोसायटी के महिला बच्चे बुजुर्ग सोसाइटी में सुविधा न मिलने के कारण 2 दिन से लगातार धरने प्रदर्शन पर बैठे

Share This:

सुलोचना नौटियाल:—

खिलाफ सभी प्लैनेट वन सोसायटी में धरना प्रदर्शन महिला और बच्चे बैठे धरने प्रदर्शन  तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक बिल्डर हमारी मांगे नहीं मान लेता

 

एंड्रोमेडा प्लैनेट वन सोसायटी में धरने पर बैठे सोसायटी वाशी

प्लैनेट वन एंड्रोमेडा सोसायटी में लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है बिल्डर की तानाशाही के खिलाफ महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग सहित सभी सोसायटी वासी इस धरने में शामिल होकर अपना हक मांग रहे हैं.

बिल्डर द्वारा सुविधा न देने के कारण सोसायटी वासी प्रदर्शन करते हुए

 

दरअसल सोसाइटी में बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस लगातार बढ़ाया जा रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं किया जा रहा है. आज धरने इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज टीला मोड़ एसके भारद्वाज भी पहुंचे सोसायटी की महिलाओं और पुरुषों ने अपनी समस्या बताई और कहा कि बिल्डर लगातार झूठे वादे करता है.

 

 

जब तक बिल्डर जो वादे लिखित में किए गए थे उनका पूरा नहीं करता तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होगा.

 

 

 

धरना प्रदर्शन में उमेश जैन प्रवीण गुप्ता डीके शर्मा जगदीश नौटियाल गोखलेशु शर्मा नरेश तोमर, बबीता सिंह और सुलोचना नौटियाल संगीता बैसला संध्या जैन डॉली सिंह प्रीति सिंह कमलेश शर्मा अनीता शर्मा विशाल गुप्ता शामिल रहे

 

Leave a Reply

Top