You are here
Home > breaking news > उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे

Share This:

Naresh Tomar (लखनऊ):–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास और ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) पर इंफॉर्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब की स्थापना भी करेंगे।

राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे।

मुख्यमंत्री योगी शिक्षकों को 2,09,863 टैबलेट भी बांटेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिले के चयनित अपर प्राइमरी व कम्पोजिट समेत कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं। हर विकास खंड में आईसीटी लैब की स्थापना भी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन मुहैया कराए जाने हेतु पूर्व में निर्देशित किया था।

Leave a Reply

Top