You are here
Home > breaking news > 26 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर देहरादून में करेगा महापंचायत —चौधरी संजीव तोमर

26 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर देहरादून में करेगा महापंचायत —चौधरी संजीव तोमर

Share This:

 

नरेश तोमर (देहरादून):——-

जनपद मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा मदीना कॉलोनी में हुई जहां पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस दौर में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसानों का सबसे ज्यादा शोषण सरकारी मशीनरी द्वारा किया जा रहा है और जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं वही चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर जल्दी भ्रष्टाचार को खत्म खत्म करने का काम करेगा उन्होंने कहा कि आने वाली दिनांक 26 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महापंचायत करेगा जिसमें किसानों की मुख्य मांगों पर चर्चा की जाएगी सभी किसान भाई 26 नवंबर को भारी संख्या में पहुंचकर इस महापंचायत को सफल बनाना हो काम करें सभा के बाद अब्दुल वाहिद को जिला सचिव को जिम्मेदारी सौंपी।।

*

भारतीय किसान यूनियन तोमर
26 नवंबर को देहरादून परेड ग्राउंड में होगी महापंचायत

 

इस मौके पर पवन त्यागी सरवन त्यागी अंकित गुज्जर सलीम मलिक इरशाद दीपक कमांडो डॉ अनवर मुजस्सिम राणा अकबर राणा अब्बास कुरैशी आमिर आलम नौशाद मलिक गुलशन सैफी नाजिम सैफी गुलशेर मलिक शमशाद राव मोहम्मद रिजवान डॉक्टर मुजस्सिम मोनिस बसेड़ा मोजूद रहे।।*

 

Leave a Reply