You are here
Home > अन्य > पुलिस अलर्ट : पुलिस बल के साथ शहर में निकले एसपी, रेलवे स्टेशन समेत प्रमुख स्थलों का जायजा लिए

पुलिस अलर्ट : पुलिस बल के साथ शहर में निकले एसपी, रेलवे स्टेशन समेत प्रमुख स्थलों का जायजा लिए

Share This:

अमित कुमार
स्थान-बलिया यू पी

– ख़बर यूपी के बलिया जनपद में अग्निपथ योजना को लेकर राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को प्रदर्शन देखने को मिला। जहां आक्रोशित युवाओं ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ हाईवे को जाम किया। जिसके बाद से अब यूपी पुलिस नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में बलिया जिले में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रेनों को नुकसान पुहंचाने वालों पर पुलिस तो कार्रवाई कर ही रही है। 17 जून को हुए उपद्रव के बाद से बलिया पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इतना अलर्ट कि परिंदे भी पर मारने से पहले हजार बार सोचे। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं बलिया पुलिस। सोमवार की सुबह भी पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के नेतृत्व में शहर में निकल पड़ी।

पुलिस अधीक्षक ने बलिया रेलवे स्टेशन एवं शहर के प्रमुख बाजारों, स्थलों पर सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बाइट- राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी बलिया।

Leave a Reply

Top