You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > भारतीय वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस पर चालक चीन के धोखे का बदला ले लिया 

भारतीय वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस पर चालक चीन के धोखे का बदला ले लिया 

Share This:

HIND NEWS TV DESK ———-: चालाक चीन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किट दी गई थी वह बहुत घटिया स्तर की है .कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भी जो उपकरण चाइना से आया था वह भी घटिया स्तर का था कुछ राज्यों ने उसको वापस भेज दियाहे इन राज्य सरकारों ने चीन के इस माल को यह कह कर भेजा कि इसमें जो लोग कोरोना पॉजिटिव है। उनका जब चाइना से आए इस उपकरण से टेस्ट किया गया तो उसने उनको भी नेगेटिव बताया। वही चालाक चाइना द्वारा संक्रमण को टेस्ट करने के लिए किट की भारी तादाद में खामी पाई गयी थी. चीन जैसे देश से कोरोना रोकथाम लिए आई चीजों की अधिकतर क्वालिटी बहुत ही खराब है। 


भारतीय वैज्ञानिकों ने एक कमाल कर दिया है


अब ऐसी मुश्किल समय भारतीय वैज्ञानिकों ने एक कमाल कर दिया है यह एकदम सच्चाई है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने दिल्ली आईटीआई ने आरटी पीसीआर किट  (RT PCR KIT )  बनाकर तैयार की है जिसको आईसीएमआर ने भी जांच के बाद हरी झंडी दे दी है. अब देशभर में rt-pcr कीट के जरिए टेस्ट होंगे जो पूर्णतय सही आएगा। आईआईटी दिल्ली ने जिस तरह का कमाल किया है उससे चालाक चाइना के मुंह पर थप्पड़ पड़ा है.भारत के वैज्ञानिक भी अपने देश को बचाने के लिए सदैव तैयार रहते है।  सरकार द्वारा यह किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी आईआईटी दिल्ली की दो कंपनियों से इसके लिए बातचीत चल रही है. बाजार में आने के बाद सस्ते और सही तरीके से कोरोना वायरस सक्रमण की जांच हो सके.आईआईटी दिल्ली के कुसुम स्कूल आफ बायोलॉजिकल साइंस के रिसर्च ने कोरोना के यह किट तैयार की है इस किट को भारत सरकार की ICMR  ने अपनी मंजूरी दे दी है.

HIND NEWS TV DESK ————NOIDA —————————9410767620

Leave a Reply

Top