You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > पुणे से आये लोगो को कोरोना टेस्ट के लिए बोलने के कारण में आशा कार्यकर्ता पर हमला 

पुणे से आये लोगो को कोरोना टेस्ट के लिए बोलने के कारण में आशा कार्यकर्ता पर हमला 

Share This:

amit kumar ———-: बलिया-कोरोना वायरस जैसे महामारी से देश हो या विदेश सब इस महामारी से कांप रहे हैं । वहीं सरकार हो या प्रशासन के लोग बचाव के सुझाव दे रहे हैं और प्रसार-प्रचार कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए । और इस जंग में हौसला बढ़ा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो इस सुझाव को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं।चाहे आशा बहू हो या स्वास्थ कर्मी या डॉक्टर सब इस जंग में अपने जान पर खेल कर काम कर रहे हैं ,लोगों का इलाज और सेवा कर रहे हैं ।

बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बॉसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा के पूरा गाँव मे पूना आये व्यक्ति की सूचना देना आशा बहू को महँगा पड़ा । पीड़ित आशा बहू  के अनुसकार में पूना से आये व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देना  पहुंची। यही बात पौंआ से आये इन लोगो को नगुवाहर लगी।और  इन लोगो ने पहले तो आशा बहू को उस व्यक्ति के परिजनों भद्दी-भद्दी गालियाँ दी लेकिन उससे मन नहीं भरा तो साथ मे आये आशा बहू के लड़के को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया ।आशा बहू के लड़के ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर थाने पहुँचा। थाने के लोगों ने पहले इलाज़ की बात कही ।जब थाने की पुलिस गाँव पहुँची तो वे फ़रार हो गये थे। वहीं SDM बॉसडीह और प्रभारी चिकित्साधिकारी बॉसडीह के हस्तक्षेप से मामला दर्ज किया गया हैं वहीं आरोपी लोग फ़रार हैं जिसकी पुलिस कर रही हैं आरोपी लोगों की तलाश।


-सुनील पाण्डेय(ग्रामप्रधान गाँव केवरा के पूरा) ने कहा  की आशा बहु  के साथ यह मामला दर्शाता हे की कोरोना महाहामृ में दिन रात  काम क्र रहे कर्मचार्यो पर यह लोग मर पिट क्र रहे हे इसे लोगो को सख्त सजा मिलनी छाए होने बड़े अधिकार्यो को बता दिया हे 

एस के तिवारी( प्रभारी चिकित्साधिकारी बॉसडीह कचहरी) ने बचाव के सुझाव दे रहे हैं और प्रसार-प्रचार कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए । और इस जंग में हौसला बढ़ा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो इस सुझाव को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं।चाहे आशा बहू हो या स्वास्थ कर्मी या डॉक्टर सब इस जंग में अपने जान पर खेल कर काम कर रहे हैं ,लोगों का इलाज और सेवा कर रहे हैं ।बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बॉसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा के पूरा गाँव मे पूना आये व्यक्ति की सूचना देना आशा बहू को महँगा पड़ा ।

पूना से आये व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देना नागवार गुज़री।पहले तो आशा बहू को उस व्यक्ति के परिजनों भद्दी-भद्दी गालियाँ दी लेकिन उससे मन नहीं भरा तो साथ मे आये आशा बहू के लड़के को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया ।आशा बहू के लड़के ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर थाने पहुँचा। थाने के लोगों ने पहले इलाज़ की बात कही ।जब थाने की पुलिस गाँव पहुँची तो वे फ़रार हो गये थे। वहीं SDM बॉसडीह और प्रभारी चिकित्साधिकारी बॉसडीह के हस्तक्षेप से मामला दर्ज किया गया हैं वहीं आरोपी लोग फ़रार हैं जिसकी पुलिस कर रही हैं आरोपी लोगों की तलाश।

Leave a Reply

Top