You are here
Home > राज्य > दिल्ली > अगले 10 दिन में कोरोना वायरस भागने लगेगा ,जानिए आखिर ऐसा किया होगा

अगले 10 दिन में कोरोना वायरस भागने लगेगा ,जानिए आखिर ऐसा किया होगा

Share This:

NARESH TOMAR——–: कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई भारत में जारी है पूरी दुनिया में भारत के उठाए गए कदमों की तारीफ हो रही है. इसी बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है. आईएमसीआर का मानना है कि कोरोना वायरस भारत में 10 दिन और तेजी से पहले का यानी कि 30 अप्रैल तक इस वायरस का प्रसार तेज होता दिखाई देगा। 

CORONA PESANT

उसके बाद इसका ग्राफ नीचे जाने लगा इस तरह अगले 10 दिन चुनौतीपूर्ण बताया जा रहे हैं। 
सभी
देशवासियों से अपील है कि उन्हें अब तक जो संयम दिखा वह अगले 10 दिन तक और बरकार रखें।अगले 10 दिन का हालात का सामना करने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी कमर कस ली है। जिन जिलों में कोरोना वायरस के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं

CORONA PIDIT

वहां खुद केंद्र सरकार ने मोर्चा संभाला है. संवेदनशील जिलों के लिए छह अंतर मंत्रालय विशेष टीम का गठन किया है. इनमें अध्यक्ष सचिव स्तर के अधिकारी होंगे ताकि वरिष्ठता के आधार पर वह ठोस निर्णय ले सकें। आईएमसीआर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अभी तक के ट्रेड के आधार पर साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारत में कोरोना वायरस अपनी चरम के करीब है और 30 अप्रैल तक पीक तक पहुंच जाएगा

Leave a Reply

Top