You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अगर आप लॉक डाउन के बाद करोड़पति होना चाहते है ,यहाँ करें निवेश 

अगर आप लॉक डाउन के बाद करोड़पति होना चाहते है ,यहाँ करें निवेश 

Share This:

DELHI—- Naresh Tomar: कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है ऐसे में लोगों के पास में अपनी जमा पूंजी पर भी खतरा मंडराने लगा है. अधिकतर देशों में लॉक डाउन लगा हुआ है इन हालातों में बाजार में जोखिम पहले ही भी ज्यादा बढ़ गया है. अब लोग ज्यादातर एक ऐसा विकल्प तलाश कर रहे हैं जहां उन्हें कम रिस्क हो और साथ ही बेहतर रिटर्न मिल सके. निवेशक सरकारी गारंटी वाली सेविंग स्कीम खासकर कम निवेश वाली बचत योजनाओं में मौका तलाश रहे हैं. निवेशकों को मार्केट एक्सपर्ट सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट के अनुसार पब्लिक प्राइवेट फंड यानी के पीपीएफ में निवेश करने से अच्छी बचत की जा सकती है और आपका अमीर बनने का सपना भी पूरा हो सकता है

.* बैंक में डिपॉजिट की तुलना में पीपीएफ में अधिक ब्याज मिलता है.

*बिना जोखिम के आसानी से पब्लिक प्राइवेट फंड में अच्छी मदद कर सकते हैं

*इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलेगा

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इस तरह करें निवेश
अगर
आप 25 साल की उम्र से हर महीने 6000 रुपए  का निवेश करते हैं तो 35 साल बाद यह रकम एक करोड़  के पार हो जाएगी। इस समय पीपीएफ पर 7.1 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
7.1 फीसदी के ब्याज से 35 साल तक हर महीने 6000 की बचत एक करोड 8 लाख 94988 हो जाएगी।जो आज बाजार में सबसे अच्छी बचत देखी जा रही है। 

NARESH TOMAR ————— HIND NEWS TV ———————– 9410767620

Leave a Reply

Top