NARESH TOMAR ——–: तबलीगी जमात की मुश्किलें बढ़ती जा रही है तबलीगी जमात के मौलाना साद का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. कुछ दिन पहले संदेशा था कि वह खुद को कोरिनटिन किए हुए हैं हालांकि इसकी भी अवधि पूरी हो गई है. दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलावी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह हत्या के किसी भी तरह के मामले में दूसरी सबसे बड़ी धारा है निजामुद्दीन मरकज में हुई जमात के कार्यक्रम में शामिल बहुत से जमती कोरोना वायरस हुआ था। कई जमती की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. जमात में शामिल हुए लोगों से संक्रमण तेजी फैल रहा है
मौलवी को आखिरी बार 23 मार्च को देखा गया था बाद में एक ऑडियो के माध्यम से उन्होंने खुद को एकांतवास में होने का दावा किया धारा 104 के अनुसार दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है। यह सजा 10 साल तक भी बढ़ाई जा सकती है. इससे पहले मौलाना साद पर उन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया जो जमानती थी. मगर अब धारा 304 शामिल होने के बाद मौलाना को जमानत नहीं मिल सकती। इसमें किसी की मौत का इरादा तो नहीं है लेकिन उन्हें एक ऐसा काम किया जो इतना खतरनाक है कि इससे किसी की मौत संभव है.
मौलाना साद के ससुराल के दो लोगों को भी कोरोना वायरस पाया गया यह दो रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में है. मौलाना साद के सुसराल के दो रिश्तेदार के नमूने में कॉर्नर पोजटिव की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला मुक्ति इलाके को सील कर दिया। और अन्य 8 रिश्तेदार को कोरनटाइम किया गया है.
यह जानकारी सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने दी संक्रमित व्यक्ति साद के ससुराल के हैं.यह दो लोगों पहले मरकज में रुके थे और दोनों हाल ही मैं दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. जमात में दोनों को पूर्णा संक्रमित पाया गया अब प्रशासन जांच करें कि यह लोग किन किन लोगों के संपर्क में रहे थे. जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी इनके संपर्क में आए थे उनको पूर्ण कोरोनटाइन में रखा जा रहा है