Naresh Tomar —:चीन से कोरोना फैला इसके कई दावे फिल्म और किताबो के जरिए किये जा रहे हे .लकिन चीन के अंदर वाहन शहर से ही वाहन हॉस्पिटल के डॉ. ही अपने इंटरवयू में इसका जिक्र करते दिख रहे हे. इससे पहले भी कई दावे सामने आ चुके हैं 2011 में आई एक फिल्म contagion की भी बहुत चर्चा है. क्योंकि इस फिल्म में 11 साल पहले चीन से शुरू हुई ऐसी महामारी की कहानी दिखाई गई है.लगता है चीन पूरी दुनिया को लेकर दुनिया के सामने बहुत कुछ छुपा रहा है। लेकिन सच्चाई है कि ज्यादा दिन नहीं छुपा पाएगा। ऐसी ही एक पुस्तक 40 साल पहले कोरोना 400 लिखी गई थी जिसमें भी कोरोना वायरस का जिक्र है. जिसमे एक माँ अपने लापता बच्चे की खोज करती है तो पति हे की चीन किसी कोरोना वायरस पर रिसर्च क्र रहा हे और इस जैविक हत्यार का नाम दे रहा हे कोरोना 400 .
कोरोना वायरस पर चीन के ही एक डॉक्टर ने खुलसा किया है। कहा की चीन ने इस वायरस का वाहन की प्रयोगशाला में बनाया है. डॉक्टर ने भी चीन की पोल खोल कर रख दिया। वहान सेंटर हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट डायरेक्टर ने चीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाया एक इंटरव्यू के दौरान चीन के अधिकारी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर किसी को इस वायरस के बारे में बता तो अंजाम बुरा होगा। वायरस नहीं है तो सरकार पर सवाल उठा क्यों उठ रहे है। डॉ के अनुसार दुनिया की इस वायरस से इतने लोगों की जान जा सकती है. अगर मुझे पता होता तो मैं चुप नहीं बैठता। मैं पूरी दुनिया को यह बात बताता अब जब मैं इस बात का जिक्र कर दिया है तो चीनी सरकार मुझे कोई जेल में डाले ना डालें या मार दे इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इससे पहले वहां सेंटर हॉस्पिटल के डॉक्टर लीविंग वायरस के बारे में सरकारी अधिकारियों को चेतावनी दी थी. लेकिन उन्हें धमकी दी गई थी बाद में मौत हो गई थी. चीन की खुपियाँ विभाग के अधिकारी ने यह दावा किया कि उनकी हत्या की थी न की उनकी कोरोना से मौत हुई थी । सबसे पहले दुनिया को उन्होंने ही बतया था कि सच्चाई क्या है. फिलहाल चीन के अंदर से जिस तरह की आवाजें आ रही है उनके अधिकारी जिस तरह की बातें कह रहे हैं उससे सीधे सीधे सवाल उठते हैं फिलहाल तो शुरू हुआ करो ना पूरी दुनिया में फैल गया है लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों लोग आज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. विश्व समुदाय को यह जांच करनी चाहिए कि आखिर यह कोरोना आया कहां से और दुनियाभर में इतनी मौतों का जिम्मेदार आखिर है कौन.हिंद Hindन्यूज़ टीवी – नरेश तोमर 9410767620