कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले और रोजाना दुनियाभर में हो रही मौत के बीच एक राहत भरी खबर आई है. एक नए अध्ययन के मुताबिक बढ़ते तापमान और मौसम में नमी के कारण कई गुना कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकता है. बीहांग और सिवकील विश्वविद्यालय द्वारा चीन के 100 गर्म शहरों में किए गए इस अध्ययन में यह पाया गया. है कि ज्यादा गर्मी या नमी से करोना को खत्म तो नहीं किया जा सकता। लेकिन तेजी से फैलने पर अंकुश जरूर लगाया जा सकता है.
चीनी रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही चीनी शहरों में तापमान बढ़ाना वायरस से संक्रमित लोगों की औसत संख्या 2.5 से गिरकर 1.5 ही रह गई. दिसंबर के महीने में कोरोना के चीन के वोहान शहर में एक भी मामला सामने नहीं आया। इस वायरस ने दुनिया भर में ठंड के मौसम में 35लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है. फरवरी के महीने में चीन में हयह बीमारी अपने चरम पर पहुंच गई थी और एक ही दिन में 15,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. अब मौसम के बदलाव के बाद मामलों में एकाएक गिरावट दर्ज की गई है। जो वायरस चीन के वुहान शहर से पहले था अब वहां एक भी नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. इटली और अमेरिका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी कहा है किरोना वायरस से गर्म मौसम में ही राहत मिल सकती है.
HIND NEWS TV — NARESH TOMAR — – 9410767620