naresh tomar —- टाइम्स नाउ के जो आंकड़े आए हैं उसमें आम आदमी पार्टी को 44 सीटें बीजेपी को 26 सीटें कांग्रेस को कोई सीट नहीं, अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं है.
रिपब्लिक जन की बात एक्जिट पोल की बात करे तो आम आदमी पार्टी को 48 से 61 सीटें बीजेपी को 9 से 21 सीटें कांग्रेस को एक सीट अन्य खातों में कोई सीट नहीं दे रही है, चाणक्य का एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आपको 52 बीजेपी को 40 कांग्रेस को 6 जा रही है। अबकी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप कि नेता आतिश और राघव चड्ढा चार पूर्व महापौर भाजपा के आजाद सिंह योगेंद्र चंदेरिया रविंद्र गुप्ता और खुशीराम तथा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा भी शामिल है. दिल्ली में 2689 स्थानों पर 13750 मतदान केंद्र से चुनाव आयोग ने 5 16 स्थानों पर 3704 मतदान बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा और वहां अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया।
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत सिक्स 72 .12 फ़ीसदी था वहीं 2013 के चुनाव में वोट पीस दी 65.63 रहा 2008 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 57.58 वोट पड़ा था 2003 में 53.42 गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछली विधानसभा में एकतरफा जीत हासिल की थी और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी वहीं बीजेपी की 3 और 15 साल दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस के हिस्से में शून्य सीट आई थी.