You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > DMRC ने छात्रों का सफर किया आसान

DMRC ने छात्रों का सफर किया आसान

Share This:

सन् 2002 से दिल्ली की भागती जिन्दगी में दिल्ली मेट्रो ने लोगों को एक आसान रास्ता दिया, सड़कों की भीड़ मेट्रो में सफर करने लगी । वक्त के साथ दिल्ली मेट्रो ने अपने क्षेत्रों का विस्तार किया और पूरे NCR को जोड़ने का सफल प्रयास शुरु किया, और इसी प्रयास के तहत मेट्रों ने एक नया अध्याय जोड़ते हुए, फेस 3 में दिल्ली की सबसे लंबे मेट्रो कॉरिडोर ‘पिंक लाइन’ की शुरुवात की हैं । यह लाइन दिल्ली विश्वविद्घालय के नार्थ और साउथ कैंप के छात्रों को काफी सहूलियत देगा । यह मेट्रो की लाइन सबसे लंबी होने के साथ एक जगह ऐसी भी होगी जहां यह सबसे ऊंचाई पर भी दौड़ेगी। आपको बता दें इसकी पूरी लाईन 59 किलोमीटर की होगी, जो कि रिंग रोड को कवर करेगी, लेकिन फिलहाल इसके एक हिस्से को ही अभी आम जनता के लिए खोला जाएगा, जिसकी लंबाई 21.56 किलोमीटर तक की होगी । इस दौरान यह मेट्रो 12 स्टेशन पर रुकेगी, जिसमें 8 एलिवेटेड हैं, जबकि 4 मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड हैं।

Leave a Reply

Top