You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > प्रमुख सचिव परिवहन ने की बड़ी कार्रवाई, पांच एआरटीओ निलंबित

प्रमुख सचिव परिवहन ने की बड़ी कार्रवाई, पांच एआरटीओ निलंबित

Share This:

नरेश तोमर
कन्नौज में स्लीपर बस में आग लगने की घटना को लेकर शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए संजय झा एआरटीओ कन्नौज को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चार अन्य एआरटीओ निलंबित किये गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एआरटीओ मो.हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर के खिलाफ फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी, पब्लिक की जान से खिलवाड़ के आरोप में एफआईआर परिवहन विभाग दर्ज कराएगा। एआरटीओ लखनऊ संजय तिवारी के रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप हैं। इसी तरह अमेठी की एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम प्रवर्तन काम में लापरवाही और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड हुए हैं। फरुखाबाद एआरटीओ शांति भूषण पांडेय को वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Top