You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > फर्जी शिक्षक मामला आया सामने, गलत सर्टिफिकेट लगाकर कर रहे थे नौकरी

फर्जी शिक्षक मामला आया सामने, गलत सर्टिफिकेट लगाकर कर रहे थे नौकरी

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया में 26 शिक्षक फर्जी मामला सामने आया हैं। गलत सर्टिफिकेट लगाकर कर रहे थे नौकरी। जहाँ पूर्व में बेशीक विभाग के कर्मचारियों के साथ साठ-गाँठ के ज़रिए पाए थे नौकरी। जिसकी लम्बे समय से चल रहा था छानबीन। इन शिक्षकों का विभाग के कर्मचारियों के मिली भगत के जरिये नौकरी चल रही थी। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के दबाव पर किया गया बड़ा कार्यवाही।
मजबूरन बेशिक शिक्षा अधिकारी ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश।फर्जी टीचरों से की जाएगी पूरी रिकवरी दिया बेशिक अधिकारी ने आदेश। बलिया में मचा टीचरों में हड़कम्प ।

Leave a Reply

Top