नरेश तोमर, असम में नागरिकता विधेयक को लेकर विरोध लगातार जारी है। गुवाहाटी में कर्फ्यू के बावजूद हजारों लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर गोलियां भी चलानी पड़ी। तनाव को देखते हुए मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
गुवाहाटी में प्रभावशाली छात्र संगठन अखिल असम छात्र संघ (आसू) के नेतृत्व में चांदमारी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकटठा हुए। सेना और सुरक्षा बल के जवान गुवाहाटी में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। आसू के प्रमुख सलाहकार समाजुल भट्टाचार्य ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। असम में स्कूलों और कॉलेजों को 22 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य में हिंसा के पीछे ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और अन्य स्थानीय समूहों का हाथ नहीं है। हिंसा के पीछे उन नकारात्मक ताकतों का हाथ है जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल हो गए हैं।