You are here
Home > अन्य > सौर ऊर्जा से रोशन होगा बिलासपुर, राज्यमंत्री ने की घोषणा

सौर ऊर्जा से रोशन होगा बिलासपुर, राज्यमंत्री ने की घोषणा

Bilaspur will illuminate with solar energy

Share This:

अभिषेक शर्मा, रामपुर। यूपी के रामपुर में भाजपा के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपनी विधान सभा में कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर विधान सभा को करोङों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिलासपुर विधान सभा में सौर ऊर्जा से रोशनी मिलेगी। बिलासपुर को सौर ऊर्जा से 24 घण्टे बिजली यहां के लोगों को मिलेगी। इसके लिए 50—50 केवी के संसाधन लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा भी स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने बिलासपुर के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत की है। कई योजनाओं का पैसा आ गया है, जिन पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि भांगड़ा पुल का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा।

Leave a Reply

Top