रविवार को सुबह से ही प्रदेश में धुंध छाई हुई थी। कुछ इलाकों में तो धुंध इतना ज्यादा था कि नजदीक का भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। रविवार को बरवाला बाईपास पर एक कैंटर व बाइक की टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी अचानक कैंटर से भिड़ गई। इसी दौरान नरवाना से हिसार जा रही एक स्कूल बस कैंटर से जा टकराई। कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक ट्राला और तीन कार भी आपस में टकरा गईं। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन वाहनों की आपस में भिड़ंत के कारण कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में विधार्थियो से से भरी एक स्कूल बस भी शामिल है जिसमें सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। इस हादसे में बाइक सवारों सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। अधिकतर घायलों का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया, जिसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारु हो सका। जांच अधिकारी एएसआई अशोक जाखड़ ने बताया कि पुलिस द्वारा घायलों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।