परतापुर थाना क्षेत्र के मोहद्दिनपुर पसवाड़ा पेपर मिल में मंगलवार सुबह काम कर रहा कर्मचारी पिंटू निवासी ढिंडाला अचानक पेपर मशीन की चपेट में आ गया.जिसमें पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही पेपर मिल के कर्मचारियों एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को लाकर बसवाड़ा पेपर मिल के गेट के बाहर रख दिया और वहीं धरने पर बैठ गए.मृतक के परिजनों की मांग है कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को पेपर मिल में नौकरी दी जाए. जिससे उसके परिवार का पालन पोषण आराम से हो सके वहीं बांसवाड़ा पेपर मिल के मालिक ने मृतक के परिजनों को मिल के अंदर तक नहीं घुसने दिया और गेट बंद करा दिए.जिससे मृतक के परिजन और आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया सूचना के बाद मौके पर पहुंची. परतापुर पुलिस मृतक के परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रही है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच भी शुरू कर दी है मोके पर पहुँची s d m निशा अनन्त ने घटनास्थल का जायजा लेके पीड़ित परिजनों को हरसम्भव मदत का आस्व्सन दिया.
प्रदीप शर्मा
मेरठ