You are here
Home > breaking news > देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी श्याम प्रभु खाटू जी महोत्सव में प्रस्तुति दी

देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी श्याम प्रभु खाटू जी महोत्सव में प्रस्तुति दी

देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी श्याम प्रभु खाटू जी महोत्सव में प्रस्तुति दी

Share This:

जौनपुर मारवाड़ी समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से श्याम प्रभु खाटू जी महोत्सव रविवार को मनाया गया। आज विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रभु का श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई। ।जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी प्रभु के समक्ष प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा पंडाल भक्तों से भरा रहा लोक प्रभु श्याम खाटू के जय जयकार करते रहे। कलाकारो द्वारा गए भक्तिमय गीत से भक्त भाव विभोर हो गया कुछ भक्त खुद को रोके नही सके और भगवान शिव के रूप में कलाकार के साथ मगन होकर नाचने लगे।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 18 वा श्याम महोत्सव श्याम प्रभु खाटू जी महाराज का बड़े धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दूसरे दिन खाटू जी महाराज को प्रभु को 56 भोग चढ़ाया गया। लोग दोपहर से बाबा खाटू जी महाराज का भजन कीर्तन करते है रात को 12 बजे अखंड ज्योति प्रजज्वलित की जाती है जो पूरी रात जाग्रत रहती हैं ।इस दौरान पूरी रात खाटू श्याम जी का जागरण चलता रहता है।

कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच श्याम प्रभु खाटू जी महाराज का 18 वां वार्षिक समारोह मनाया जा रहा है महोत्सव के पहले दिन नगर में खाटू जी महाराज की भव्य शोभायात्रा हाथी घोड़े बैंड पार्टी रथ द्वारा निकाली जाती है। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं औरतें और आदमी श्याम महोत्सव का झंडा लेकर नाचते गाते झूमते रहे। आज खाटू जी महाराज का भव्य श्रृंगार कोलकाता से फूल मंगाकर किया गया है साथ ही 56 प्रकार के भोग बनाकर महाराज को चढ़ाया गया ।इस दौरान देश के नामी गिरामी बड़े कलाकारों को बुलाकर भजन कीर्तन कराया जाता है ।रात 12:00 बजे के समय महा आरती की जाती है। प्रभु का जागरण पूरी रात चलता रहता है।

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top