इधर मथुरा में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आगमन को लेकर पुलिस विभाग जी जान से तैयारियों में जुटा था. वहीं दूसरी ओर एक 80 वर्षीय वृद्धा दरिंदों से अपनी आबरू बचाने का असफल प्रयास कर रही थी किंतु बेचारी वृद्धा उन दरिंदों के सामने नहीं टिक पाई और दरिंदे उसे अपनी हवस का शिकार बना कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग खड़े हुए.
शुक्रवार की सुबह मथुरा के रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश सिंह पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में व्याप्त अपराधों पर पूर्ण विराम लगाने की हुंकार भर रहे थे वहीं दूसरी ओर मथुरा के जिला अस्पताल में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की बेहोश हालत अपने साथ हुई दरिंदगी की पीड़ा को बयां करते हुए डीजीपी के दावों को चुनौती दे दी नजर आ रही थी. असल में मामला मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र के एक गांव का है जहां रात को खेत पर पानी लगवाने गई 80 वर्षीय वृद्ध महिला को दरिंदों ने शराब के नशे में अपनी हवस का शिकार बना डाला वृद्ध महिला गांव में अकेली रहती है और उसके दोनों बेटे राजस्थान में नौकरी करते हैं. घटना की जानकारी उस समय हुई जब वृद्ध महिला सुबह 5:00 बजे अपने खेत से कोहनी और घुटनों के बल रैंगकर गांव की तरफ आ रही थी. जब ग्रामीणों ने वृद्धा को इस अवस्था में देखा तो मामला संज्ञान में आया हालांकि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. इस मामले में पुलिस की सजगता उस समय दिखाई दी जब पीड़िता के साथ कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दी. जब मीडिया ने इस बाबत वहां जानकारी की तो आनन-फानन में आई एक महिला पुलिसकर्मी पीड़िता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सेल्फी लेती नजर आई.
हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी