You are here
Home > breaking news > किराए के विवाद में कंडक्टर ने दिया चलती बस से दो को धक्का, दोनों की मौत

किराए के विवाद में कंडक्टर ने दिया चलती बस से दो को धक्का, दोनों की मौत

किराए के विवाद में कंडक्टर ने दिया चलती बस से दो को धक्का, दोनों की मौत

Share This:

अलीगढ में बस के किराए के विवाद ने दो लोगों की जान ले ली। निजी बस से घर लौट रहे दोनों लोगो की किराए के विवाद में कंडक्टर से बहस हो गई। आरोप है कि कंडक्टर ने दोनों को चलती बस से धक्का दे दिया। उनमे से एक दसवीं का छात्र था जबकि दूसरा एक युवक जो मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। सड़क पर गिरे छात्र को पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया जबकि युवक बस की खिड़की को पकड़कर काफी दूर घिसटता रहा।  यात्रियों ने जब हंगामा किया तो चालक ने बस रोकी और फरार हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उनको मृत घोसित कर दिया गया।  पुलिस आरोपी बस चालक,कंडक्टर और ट्रेक्टर ट्रॉली के चालक की तलाश कर रही है।

घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र स्थित साधु आश्रम के पास की है। अलीगढ से मजदूरी कर घर लौट रहे गाँव सुजानपुर निवासी नरेंद्र और हरदुआगंज से दसवीं की कोचिंग कर घर लौट रहे गाँव भविगढ़ निवासी देवेंद्र की निजी बस के कंडक्टर से किराए को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि कंडक्टर ने उन  दोनों को चलती बस से धक्का दे दिया। इस पर देवेंद्र सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया।  जबकि नरेंद्र बस को पकडे हुए तक घसीटता रहा।   देखकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर बस के चालक और कंडक्टर बस को खड़ी कर मौके से भाग गए। घायलों को सड़क पर पड़ा देख अलीगढ के डीएस कॉलेज की एक छात्रा जूली ने एक निजी कार को रुकवाकर घायलों की दीनदयाल अस्पताल ले गई। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोसित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। अलीगढ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अजय कुमार अलीगढ़
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top