सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा नौ सूत्री मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया | पार्टी क़े कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बिहार एवं गुजरात की तर्ज पर शराब बंदी की तथा महाराजा सुहेलदेव समेत समस्त महापुरुषों की अंबेडकर पार्क में मूर्ति लगाए जाने की मांग किए |
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महा सचिव मनीष सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की धरना- प्रदर्शन करते हुए नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुँचे | मनीष ने अपनी मांग रखते हुए बताया की कहा की प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में सुधार किया जाएं. सूबे में शराब बंदी हो| उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल, मध्यांचल, बुंदेलखंड, पश्चिमांचल में बांटा जाए | पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति / जनजाति के आरक्षण को भी तीन भागों में बांटा जाएं | मनीष ने आगे कहाँ की हमें सरकार में होने के बावजूद सड़क पर उतरना पड़ रहा है किसका कुछ तो कारण है | इस सरकार में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है | हमारे नेता आमजनता की लड़ाई रहते रहेंगे उन्हीबके लिए भारतीय जनता पार्टीबसे गठबंधन किये थे | तीन सरकारें बीत जाने के बाद भी सभी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है| गरीब को राशन, रक्षा , सुरक्षा एवं खंडजा की जरूरत है ये सरकार नहीं दे पा रही है इसी के लिए हम लोग ज्ञापन देने आए है |