You are here
Home > breaking news > पति ने बेटी और पत्नी की हत्या कर ख़ुद की आत्महत्या।

पति ने बेटी और पत्नी की हत्या कर ख़ुद की आत्महत्या।

Youth committed suicide by hanging

Share This:

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में धनतेरस की सुबह आर्थिक तंगी और शराब पीने को लेकर होने वाले झगड़ो के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। सुबह को युवक से मिलने पहुंचे परिवार के लोगों ने घर में तीन लाशें देखीं तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक हत्या के एक मामले में कुछ समय पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। वहीं, एक वर्ष पूर्व हुई अपने जवान बेटे की मौत के बाद से डिप्रेशन में था। उधर, मौके से बरामद हुए सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है ‘ मैं अपनी पत्नी और बेटी को साथ ले जा रहा हूं, इसका कोई जिम्मेदार नहीं है।” उधर, घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों मेें हड़कंप मचा है।

बताया जाता है कि समर गार्डन निवासी इश्तेयाक कभी मजदूरी तो कभी ड्राइवर का काम करता था। करीब एक वर्ष पूर्व उसके 17 वर्षिय पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। वहीं, इश्तेयाक किसी वकील की हत्या के मामले में आरोपी भी था और कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। इश्तेयाक के पिता अलीहसन के मुताबिक रविवार की रात उसने अपने घर पर काॅल करके खुदकुशी करने की बात कही। मगर परिवार के लोगों ने समझा कि शायद वह परेशानी में ऐसा कह रहा है। इसके बावजूद सोमवार को तड़के इश्तेयाक का पिता अलीहसन उससे मिलने पहुंचा तो घर के अंदर कमरे में इश्तेयाक का शव फंदे से लटका देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। शोर सुनकर एकत्र हुए क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे तो दूसरे कमरे में पलंग पर इश्तेयाक की पत्नी सायरा और 17 वर्षीय बेटी अनम का शव पड़ा देख सबके होश उड़ गए। घटना के बाद मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के बाद एसपी सिटी रणविजय सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि घर से बरामद हुए सुसाइड नोट में मृतक ने घटना के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने बताया कि संभवतः पत्नी और बेटी को जहर देकर उनकी हत्या करने के बाद इश्तेयाक ने फांसी लगा ली। उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि इश्तेयाक के शराब पीने और आर्थिक तंगी के चलते दंपत्ति के बीच अक्सर विवाद रहता था। बहरहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top