![सॉस बनाने की फैक्ट्री पर छापा, असली सॉस की आड़ में नकली सॉस भरकर बेच रहे थे](https://www.hindnewstv.com/wp-content/uploads/2018/11/fgfgfg-4.png)
त्योहारों पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है और खाने पीने की चीजों में मिलावट कर मोटा मुनाफा कमाते है ऐसा ही एक मामला मथुरा में देखने को मिला जंहा आगरा की खाद्य विभाग की सक्रियता से एक मिलावटी सॉस बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा फेक्ट्री में बड़े पैमाने पर मिलावट सॉस बनाने का कारोवार चल रहा था । मिलावटखोर असली सॉस की आड़ में नकली सॉस भरकर बेच रहे थे ।खाद्य विभाग ने मौके से करीब 2000 किलो सॉस पकड़ी है जिसे खाद्य विभाग ने नष्ट कर दिया है ।
नकली सॉस फेक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते ये अधिकारी आगरा मंडल के सहायक आयुक्त अजय है जिन्होंने थाना हाइवे के सलेमपुर गॉव में नकली सॉस फेक्ट्री को पकड़ा है जिसमे बड़े पैमाने पर मिलावटी सॉस का कारोवार चल रहा था ।फेक्ट्री में ब्रांडेड सॉस की आड़ में नकली सॉस भरकर बेची जा रही थी । सहायक कमिश्नर ने मौके से करीब 2000 किलो मिलावटी सॉस को पकड़ा जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि किस तरह सॉस फेक्ट्री मिलावटी सॉस बन रही थी और बनी सॉस में मरे हुए कीड़े पड़े हुए है ।
मौके पर आगरा से पंहुचे सहायक आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली कि सलेमपुर गॉव में बड़े पैमाने पर अन हाइजेनिक तरीके से सॉस बन रही है जिसके सेम्पल भर लिए है ओर करीब 2000 किलो मिलावटी सॉस पकड़ी है जिसे नष्ट कराया जा रहा है ।
ओर फेक्ट्री को सीज कर दिया है ।
हेमंत शर्मा आगरा
हिंद न्यूज टीवी