जौनपुर जिले में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । बताया जा रहा है हीरा व्यवसाई नागेश दुबे हीरे की ज्वैलरी की सप्लाई करते हैं । वह ज्वेलरी की सप्लाई करने के लिए बनारस और जौनपुर के लिए निकले थे। बनारस में हीरे की ज्वेलरी सप्लाई कर और तगादे की वसूली कर जौनपुर लौटे। वहीं जिले में एक बड़े व्यवसाई को भी सप्लाई कर रात ज्यादा होने के कारण अपने पैतृक निवास के लिए निकल गए । जैसे ही अपने पैतृक निवास बसालतपुर के पास पहुंचे बदमाशों ने पीछा करके उन्हें ओवरटेक गोली मार दी और कार में रखा हुआ हीरे की ज्वेलरी और नगदी लूट कर फरार हो गए। लूटी गई नगदी और ज्वेलरी की कीमत ₹1करोड़ सत्तर लाख बताई जा रही है। वहीं बदमाशों की गोली से हीरा व्यवसाई घायल हुए हैं ।
गोली उनके हाथ में लगी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर पहुंची पिता ने बताया कि गाड़ी ओवरटेक कर रखी गई थी जब तक कुछ समझ पाते हैं बदमाशों को गोली मारकर आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी