अलीगढ़ में विजयादशमी के दिन आरएसएस ने महानगर के अलग-अलग स्थानों पर पथ संचलन निकाला , जिसमें आरएसएस के स्वयं सेवकों ने शारीरिक और बौद्धिक प्रदर्शन किया। यह पथ संचलन का बाजरों से होते हुए रामघाट रोड स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में जाकर कर समापन हुआ। इस बार पद संचलन में खास बात यह रही कि सबसे पहले आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रामघाट रोड स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में शारीरिक एवं बौद्धिक प्रदर्शन किया और उसके उपरांत महानगर के विभिन्न इलाकों से एक पथ संचलन निकाला इस पद संचलन के माध्यम से जनता को जागरुक करने का कार्य किया गया है। पथ संचलन में लोग हाथों में डंडा लेकर निकले इस दौरान हाथों में डंडा लेकर निकलने का उद्देश्य इतना था कि लोग अपने आप ही स्वयं रक्षा करें जानकारी देते हुए भाजपा के पार्षद पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर एस एस के द्वारा पथ संचलन किया गया। यह पद संचलन शरीर को स्वस्थ व अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निकाला जाता है।